Latest post »

सुबह के उतार-चढ़ाव के बाद दिनभर सुस्त रहा बाजार

निफ्टी ने 148 अंकों की बढ़त दर्ज की भारतीय बाजार में आज मिला-जुला रुझान देखने को मिला। निफ्टी और निफ्टी बैंक में सुबह के उतार-चढ़ाव के बावजूद तेजी दर्ज की गई। निफ्टी आज 24,919.35 पर खुला और दिन के दौरान 25,079 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, जबकि इसका निचला स्तर 24,900.50 रहा। कारोबार के अंत में निफ्टी 148 अंक (0.60%) की बढ़त के साथ 25,001.15 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स की बात करें तो यह 55,534.90 पर खुला। दिन के दौरान इसका उच्चतम स्तर 55,875.75 और निचला स्तर 55,307.50 रहा। अंत में यह 173.75 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 55,572.00 पर बंद हुआ। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,982 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1,735 शेयरों में तेजी और 1,173 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा, 53 शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और 25 शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचे। 127 शेयर अपर सर्किट में और 68 शेयर लोअर सर्किट में रहे।  निवेशकों की नजर अब वैश्विक बाजारों और आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेगी, जो आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। मेरे स्कै...

वीकली क्लोजिंग के दिन बाजार में रहा सकारात्मक रुझान

निफ्टी और बैंक निफ्टी बढ़त के साथ बंद

भारतीय बाजार में आज वीकली क्लोजिंग के दिन दिनभर हर गिरावट पर खरीदारी देखी गई। निफ्टी 243 अंक और निफ्टी बैंक 456 अंक बढ़कर बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी 50 सूचकांक 243 अंकों की बढ़त (0.99%) के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत 24,639.50 पर हुई, उच्चतम स्तर 24,909.05 रहा, और सबसे निचला स्तर 24,614.05 देखा गया। इसी तरह, निफ्टी बैंक 456.95 अंकों की बढ़त (0.83%) के साथ 55,398.25 पर बंद हुआ। इसकी शुरुआत 54,959.30 पर हुई, दिन का उच्चतम स्तर 55,441.30 और निम्नतम स्तर 54,854.50 रहा। 
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आज 2,947 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,731 स्टॉक्स हरे रंग में रहे, यानी उनमें बढ़त हुई, जबकि 1,132 स्टॉक्स लाल रंग में रहे, यानी उनमें गिरावट देखी गई। 84 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। 50 स्टॉक्स 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर और 17 स्टॉक्स 52 हफ्तों के निम्नतम स्तर पर रहे। इसके अलावा, 93 स्टॉक्स अपर सर्किट और 48 स्टॉक्स लोअर सर्किट में थे।

मेरे स्कैनर पर आज बढ़ने वाले शेयर

I am not a registered analyst and I have no position in the stocks mentioned. The articles posted here are for my personal opinion and news purposes only and are not a buy or sell recommendation for anyone
( मैं कोई रजिस्टर्ड विश्लेषक नहीं हूँ और ना ही दिए गए स्टॉक में मेरी कोई पोजीशन है। यहां दिए गए लेख मेरे अपने विचार व केवल समाचार के लिए है , किसी के लिए कोई खरीद बिक्री का सुझाव नहीं है। )

Comments

Popular Post All Time »»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»»

How to become stronger mentally and emotionally

बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्री, हीरो मोटो सहित और कंपनियों की ताजा जानकारी

मानसिक और भावनात्मक रूप से आप कैसे बनें मजबूत

धरती का बढ़ता तापमान बिहार पर भी डाल रहा असर !

सप्ताह के पहले दिन मेरे स्कैनर पर बढ़ने व गिरने वाले शेयर

बिहार के प्राचीन और ऐतिहासिक जगह जहां एक बार जरूर जाएं

गिफ्ट निफ्टी में 800 अंकों की जोरदार बढ़त

तन को शुद्ध तो मन को शक्ति प्रदान करता है उपवास

मेरे स्कैनर पर 4 अप्रैल को बढ़ने और गिरने वाले शेयर

विश्व रंगमंच दिवस, हमारी भावनाओं को मंच पर जीवंत करने का दिन

My photo
ChattyMS
Patna, Bihar, India